मुक्तिबोध जयंती

# # #

संगीत महाविद्यालय, दुर्ग में गजानन माधव मुक्तिबोध जयंती समारोह



नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय, दुर्ग में 13 नवंबर को हिंदी विभाग द्वारा गजानन माधव मुक्तिबोध की 108वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया, समस्त अध्यापकगण, कार्यालय प्रमुख, तथा सभी छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुक्तिबोध जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों एवं संकाय द्वारा उनके जीवन, विचारों और साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुतियों में राजेंद्र गुप्ता (बीपीए प्रथम वर्ष) ने मुक्तिबोध की एक प्रमुख कविता को भावपूर्ण अंदाज में प्रस्तुत किया, जिसने सभी श्रोताओं को प्रभावित किया। पुष्पा देवदास ने मुक्तिबोध की कविता का अत्यंत सुंदर एवं स्पष्ट वाचन कर उनकी रचनात्मकता को उजागर किया।
योगिनी (बीपीए प्रथम वर्ष) ने गजानन माधव मुक्तिबोध का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत करते हुए उनके साहित्यिक व्यक्तित्व, संघर्ष और काव्य-यात्रा पर विस्तृत प्रकाश डाला।
पूरे कार्यक्रम का संयोजन एवं सफल संचालन डॉ. निधि वर्मा (हिंदी विभाग) द्वारा किया गया। हिंदी विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. बाबूलाल सिंह, भारती चंदेल, वत्सल तिवारी, तथा अन्य संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
मुक्तिबोध जी की काव्य-धारा मनुष्य को आत्मचेतना, संघर्षशीलता और सत्य के मार्ग पर चलने का साहस देती है।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मुक्तिबोध के साहित्य को नए दृष्टिकोण से समझा।प्राचार्य महोदया ने सभी प्रतिभागियों तथा आयोजकों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को मुक्तिबोध जैसे महान कवियों के साहित्य से निरंतर प्रेरणा लेने हेतु उत्साहित किया।


मुक्तिबोध जयंती
Date: 13-11-2025