Higher Education Commissioner Dr. Santosh Dewangan and Joint Director Dr. G.A. Ghanshyam inspection tour to the New Government Music College

# # #

रिपोर्ट : उच्च शिक्षा आयुक्त डॉ. संतोष देवांगन एवं संयुक्त संचालक डॉ. जी. घनश्याम का नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय, दुर्ग में निरीक्षण दौरा


दिनांक 15/10/25 को उच्च शिक्षा आयुक्त डॉ. संतोष देवांगन एवं संयुक्त संचालक, उच्च शिक्षा डॉ. जी.ए. घनश्याम ने नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय, दुर्ग का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत भरतनाट्यम विभाग की छात्राओं ने आकर्षक भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति, ध्यान, श्लोक एवं आशीर्वाद के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं की उत्कृष्ट प्रस्तुति देखकर अतिथि गण अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद भी किया।

निरीक्षण के दौरान डॉ. देवांगन एवं डॉ. घनश्याम ने विद्यार्थियों से उनके शैक्षणिक अनुभवों और समस्याओं के विषय में चर्चा की। विद्यार्थियों द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान हेतु उन्होंने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा विद्यार्थियों को निरंतर प्रगति और मार्गदर्शन का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय सिंह (विज्ञान महाविद्यालय), प्राचार्य अस्थाना मैडम (वैशाली नगर), खान सर, जगदीश जी, सुनीता अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, तथा अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने महाविद्यालय के अनुशासित वातावरण एवं भरतनाट्यम की प्रस्तुति की सराहना की।

महाविद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि संयुक्त संचालक डॉ. जी. घनश्याम को स्मृति चिन्ह एवं महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका “क्लासेस” भेंट की गई, जिसे उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता से स्वीकार किया।

कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। अंत में अतिथियों ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं तथा महाविद्यालय की निरंतर प्रगति की सराहना की।



Higher Education Commissioner Dr. Santosh Dewangan and Joint Director Dr. G.A. Ghanshyam inspection tour to the New Government Music College
Date: 15-10-2025